जेल में बंद आरटीआईकर्मी अखिल के समर्थन में उतरा अखिल असम ग्रामीण कृषक संस्था
गुवाहाटी,29 जून।अखिल असम ग्रामीण कृषक संस्था ने कृषक मुक्ति संग्रामसमिति के नेता तथा आरटीआई कर्मी अखिल गोगोई पर सरकार द्वारा किएजा रहे कथित अत्याचार के खिलाफ सडक पर उतरने का फैसला किया है।संस्था अखिल की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर अगले १० जुलाई से२० जुलाई के बीच धरना-प्रदर्शन करेगी जबकि ९ अगस्त को जेल भरोआंदोलन करेगा।आज यहां गुवाहाटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुएसंगठन के अध्यक्ष राजीव दत्त तथा महासचिव अरूप कुमार महंत ने कहा किमुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सरकार से गणतंत्र को खतरा हो गया है।सरकार की दमनकारी नीतियों को मजबूति से जवाब दिया जाएगा। उन्होंनेकहा कि यदि अखिल की बिना शर्त रिहाई,दिसपुर कांड की न्यायिक जांच,कामरूप नगर जिला पुलिस अधीक्षक की बर्खास्तगी नहीं की जाती है तो उनकासंगठन पूरे राज्य में अनवरत आंदोलन छेड देगा।श्री महंत ने कहा कि सिर्फ अखिल की ही बात नहीं है। सरकार के खिलाफबोलने वाले हर व्यक्ति को सरकार झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल में बंदकर देती है। उन्होंने बताया १० दिन पहले सिलचर में हैदर हुसैन नामक एकव्यक्ति को झूठे मुकदमा में फंसा कर जेल भेज दिया गया। क्योंकि वहआशा कर्मियों को लेकर एक संस्था बनाया थाऔर यह संस्था स्वास्थ्य विभागको पच नहीं रहा था।
मंगलवार, 28 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें