शुक्रवार, 24 जून 2011

प्रेस क्लब परिसर से अखिल की गिरफ़्तारी पर गुवाहाटी प्रेस क्लब नाराज

प्रेस क्लब परिसर से अखिल की गिरफ़्तारी पर गुवाहाटी प्रेस क्लब नाराज
गुवाहाटी प्रेस क्लब से आरटीआईकर्मी तथा किसान नेता अखिल गोगोई की गिरफ़्तारी पर गुवाहाटी प्रेस क्लब ने नाराजगी जताई है . क्लब ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को पत्र लिख कर कहा है की प्रेस क्लब का काम किसी को कानून प्रक्रिया से बचाना नहीं है. लेकिन प्रेस क्लब से परिसर के बदले अखिल को परिसर के बाहर निकलने पर गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. क्लब के सचिव नव ठाकुरिया ने मुख्यमंत्री से कहा है जिस तरह से बीच संबाददाता सम्मलेन को बाधित कर पुलिस अखिल को गिरफ्तार की वह ठीक नहीं है. क्योंकि इससे न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हुआ बल्कि प्रेस क्लब की शांति और मर्यादा को नुकसान पंहुचा है. ठाकुरिया ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को कहा है पुलिस के कारण संबाददताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी . उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है की आखिर अखिल को प्रेस क्लब से निकलने के बाद गेट पर गिरफ्तार करने से पुलिस को क्या नुकसान हो जाता . उन्होंने मुख्यमंत्री से भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है. गुवाहाटी से नीरज झा की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें