गुरुवार, 17 मार्च 2011

रूठे रब को मनाना आसान है, रूठे वरुण को मनाना मुश्किल

गुवाहाटी,१७ मार्च। रूठे रब को मनाना आसान है, रूठे वरुण का
मनाना मुश्किल। भाजपा के नेता आजकल गाने के इस बोल को खूब
गुनगुना रहें हैं। हालांकि वे खुले तौर पर स्वीकार नहीं करते हैं कि वरुण
नाराज हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि फायर ब्रांड नेता वरुण असम भाजपा पर
फायर हो गए हैं। वे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। चुनाव समिति की
बैठक में पार्टी नेतृत्व के सामने साफ तौर पर असम चुनाव में प्रचार न
करने की धमकी दे चुके वरुण को मनाने में भाजपा नेताओं के पसीने
छूट रहें हैं। लेकिन अब साफ होता जा रहा है कि वरुण की नाराजगी कम
होने वाली नहीं है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरुण ने चुनाव प्रचार के लिए
आने से मना कर दिया है। वे चुनाव प्रभारी के रूप में नहीं बल्कि व्यक्तिगत
तौर पर सिर्फ एक प्रत्याशी के विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।
इधर पार्टी के नेताओं को पार्टी के चुनाव प्रभारी वरुण गांधी की भूमिका
और उनकी चुप्पी के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जा रहे सवालों ने
परेशान कर रखा है। नेतागण किसी तरह से वरुण की शादी की बातों को
उठाकर बचने का प्रयास करते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि जल्द ही वरुण
की नाराजगी खुल कर सामने आ जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि टिकट
वितरण में हुई गडबड से वरुण पूरी तरह आहत हैं। उनका कहना है कि
उन्होंने आम कार्यकर्त्ताओं से उनके मन मुताबिक उम्मीदवार देने का
वायदा किया था और जब उसे पूरा न कर सके तो किस मुंह से उनके पास
जाएंगे।
बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा सांसद प्रकाश जावडेकर से यह
पूछे जाने पर कि वरुण नाराज क्यों हैं तो उन्होंने यह कह कर सवालों को
हल्का करने की कोशिश की कि वरुण हनीमून मना रहें हैं। उसी तरह से
आज जब विजय गोयल ने स्टार प्रचारकों की सूची घोषित की तो
संवाददाताओं ने उनसे पूछ डाले कि इसमें चुनाव प्रभारी का नाम क्यों नहीं
है तो गोयल ने कहा कि उनकी अभी-अभी शादी हुई है। हमें इतना कठोर
नहीं होना चाहिए।
हालांकि पार्टी के लिए आज यह एक अच्छी खबर रही कि कथित रूप से
टिकटों के वितरण में हुई उपेक्षा से नाराज नगांव के सांसद राजेन
गोहांई आज मान गए। पार्टी के मीडिया संयोजक मनोज सिंह ने सूचना दी
कि राजेन गोहांई शुक्रवार से चुनाव प्रचार करने में जुट जाएंगे। इससे
पहले विजय गोयल ने किसी भी सांसद की नाराजगी की खबरों का खंडन
किया था। हालांकि मंगलदै के सांसद रमेन डेका आज भी अपनी भडास
निकालते देखे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें