सोमवार, 4 अप्रैल 2011

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए तैयार हुए भाजपा के रणबांकुरे

गुवाहाटी, 4 अप्रैल। प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही भाजपा ने दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार अभियान के मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता तथा सांसद शाहनवाज हुसैन मंगलवार से दुबारा प्रचार अभियान में कूदने जा रहें हैं। वहीं फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती स्मृति ईरानी और शत्रुघ्न सिंहा भी कल से मतदाताओं को लुभाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में निकलने जा रहें हैं। वहीं 6 अप्रैल से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनावी प्रचार अभिायन का मोर्चा संभालेंगे। उसके बाद बारी है पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी तथा फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी की। वरुण 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक करीब आधे दर्जन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम फिलहाल होजाई, रंगिया और दिसपुर में तय किया है।
पार्टी नेताओं ने बताया कि दूसरा चरण का चुनाव पार्टी के लिए ज्यादा चुनौतियों से भरा है, जिसे देखते हुए लगभग सभी बड़े नेताओं का चुनावी कार्यक्रम बनाया गया है। उनका कहना था कि दूसरे चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी,गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुषमा स्वराज,अरुण जेटली, नवजोत सिंह सिद्धू सहित तमाम बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि चुंकि कांग्रेस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रचार के लिए बुला रहा है,जिसे देखते हुए उनकी पार्टी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को चुनावी प्रचार के लिए बुलाया है।
इधर पार्टी के तीन स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा, स्मृति ईरानी तथा शाहनवाज हुसैन गुवाहाटी पहुंच गए हैं। स्मृति कल से लामडिंग,होजाई,धुबड़ी और पलाशबाड़ी में चुनावी सभा करेंगे, जबकि शाहनवाज रूपोहीहाट, लाहोरीघाट तथा एआईयूडीएफ के गढ़ माने जा रहे यमुनामुख में अल्पसंख्यक मतदाताओं को कमल फूल के प्रति आकर्षित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें