पत्रकारों को लैपटाप दिए जाने कि असम सरकार की घोषणा पर बबाल
पत्रकारों को लैपटाप दिए जाने कि असम सरकार की घोषणा पर बबाल असम के मुख्थमंत्री तरूण गोगोई द्वारा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पत्रकारों को लेपटाप दिए जाने की घोषणा को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गथा है।पहले तो पत्रकारों के बीच इसको लेकर घमासान मची थी अब भारतीय जनता पार्टो लैपटाप बाटने की घोषणा को चुनावी मुनाफे से जो.ड दिया है। असम रंदेश भाजपा के प्रभारी विजय गोयल ने कहा है कि चुनाव से पहले पत्रकारों को लालीपाप दिखाने का मतलब चुनावी मुनाफे से जुडा हुआ है। गोयल ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि लैपटाप देने की घोषणा ऐन चुनाव के पहले क्यों की गई। भाजपा नेता ने सवाल किया है कि यदि राज्य सरकार पत्रकारों के प्रति इतनी हमदर्द है तो पत्रकारों की भलाई के लिए गठित मणिसेना आयोग की सिफारिशों को अब तक क्यों नहों लागू किया गया । गोयल ने थह भी कहा है कि सरकार ने वरिष्ट पत्रकारों को ही लैपटाप देने की बात कही है, जबिक होना यह चाहिए की जो लोग नए हैं उन्हें दिया जाए। कारण कि नए लोगों में से ज्यादातर पत्रकार लैपटाप खरीदने में सक्षम नहों होते हैं। बताते चलें कि मुख्थ मंत्री तरूण गोगोई समथ-समथ पर पत्रकारों को लुभाने के लिए इस तरह की घोषणा करते रहते हैं। पिछले वर्षो में पत्रकारों को जमीन और मकान तक दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है।
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें