फर्जी कंपनियां बना कर पनबिजली परियोजना की राशि लूट रहें हैं नेता
गुवाहाटी,१४ फरवरी। अरुणाचल में चल रही पनबिजली परियोजना में करीब
चार लाख करोड रुपए की हेराफेरी होने का आरोप लगाते हुए भारतीय
जनता पार्टी ने कहा है कि इससे दूसरा २ जी एस्पेक्ट्रम बनने नहीं दिया
जाएगा। पार्टी ने कहा है कि या तो हेराफेरी करने वालों को पकडा
जाएगा या फिर परियोजना बंद करवा दी जाएगी।
आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव
किरीट सोमैया ने कहा कि अरुणाचल की पनबिजली परियोजना कांग्रेस
पार्टी के लिए लूट का एक खजाना बन गया है। दिल्ली और अरुणाचल से
लेकर असम के मंत्री परियोजना के नाम पर देश का खजाना लूट रहें हैं।
क्योंकि ज्यादातर कार्य फर्जी कंपनियां बना कर मंत्रियों के परिजनों को
दिया गया है।
उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत बहुत सारी अनियमितताएं हैं लेकिन
जिस प्रकार बेनामी और फर्जी कंपनियों को ठेका दिया गया, वही साबित
कर देता है कि सरकार में बैठे लोग पूरे धन को लूट रहें हैं।
उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों को ठेका दिया गया है उसमें से खासकर
अरुणाचल प्रदेश मेगा पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. अरुणाचल के मुख्यमंत्री
दोरजी खांडू की पत्नी के नाम पर है जबकि मीना इंट्रेड एंड
इंजीनियरिंग प्राइवेट लि. कांग्रेस के एक विधायक का है। इन दोनों
कंपनी के पास किसी प्रकार का अनुभव नहीं है और न ही कोई ढांचागत
व वित्तीय सुविधाएं। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश मेंगा पावर प्रोजेक्ट्स
लि. का गठन १९ जून २००९ को किया गया था और मात्र दो महीने के बाद
यानि १० अगस्त २००९ को चार सौ करोड रुपए का कार्य सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार असम की पटकाई इंजीनियरिंग प्राइवेट लि.
और टफ इनर्जी प्राइवेट लि. को गठन करने के क्रमशः एक और तीन
महीने के बाद ही करोडों का काम सौंप दिया गया।महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले किरीट सोमैया ने बताया कि सबसे सबसे
संदेहास्पद कार्य पटेल टूर्स एंड ट्रेवेल्स प्राइवेट लि. नामक मुंबई
एक छोटी सी ट्रेवल कंपनी को दो परियोजनाओं का कार्य सौंपा
जाना है। क्योंकि मात्र एक लाख रुपए की पूंजी वाली इस कंपनी के पास
ऊर्जा या ढांचागत निर्माण से जुडे किसी भी कार्य का अनुभव नहीं था।
उन्होंने बताया कि इस कंपनी का कार्यालय मुंबई के अंधरी में मात्र दो
सौ वर्गमीटर में है और इस ट्रेवल कंपनी को बिजली परियोजना का
कार्य दिया जाना अपने आप में साबित करता है कि किसानों और स्थानीय
निवासियों के अहित में बनने वाली इस परियोजना में लूट मची हुई है।
भाजपा नेता ने बताया कि योजना के तहत आने वाले परिवहन खर्च को पांच
किलोमीटर की दूरी को ३५ किलोमीटर बताया जा रहा हैऔर सीएजी
की रिपोर्ट में इसका खुलासा हो जाएगा। नीरजझा/१४ जनवरी/२०११
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
is prakar ki ghatnao se central gov. par se bharosa uth gaya hai... dua karti hu jald ki bhanda phod ho aur aropiyo ko saja mile :)
जवाब देंहटाएंयदि आप हिंदी और हिंदुस्तान से प्यार करते है तो आईये हिंदी को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश ब्लोगेर असोसिएसन uttarpradeshblogerassociation.blogspot.com के सदस्य बने अनुसरण करे या लेखक बन कर सहयोग करें. हमें अपनी id इ-मेल करें. indianbloger @gmail .com
जवाब देंहटाएं------ हरेक हिंदी ब्लागर इसका सदस्य बन सकता है और भारतीय संविधान के खिलाफ न जाने वाली हर बात लिख सकता है । --------- किसी भी विचारधारा के प्रति प्रश्न कर सकता है बिना उसका और उसके अनुयायियों का मज़ाक़ उड़ाये । ------- मूर्खादि कहकर किसी को अपमानित करने का कोई औचित्य नहीं है । -------- जो कोई करना चाहे केवल विचारधारा की समीक्षा करे कि वह मानव जाति के लिए वर्तमान में कितनी लाभकारी है ? ----- हरेक आदमी अपने मत को सामने ला सकता है ताकि विश्व भर के लोग जान सकें कि वह मत उनके लिए कितना हितकर है ? ------- इसी के साथ यह भी एक स्थापित सत्य है कि विश्व भर में औरत आज भी तरह तरह के जुल्म का शिकार है । अपने अधिकार के लिए वह आवाज़ उठा भी रही है लेकिन उसके अधिकार जो दबाए बैठा है वह पुरुष वर्ग है । औरत मर्द की माँ भी है और बहन और बेटी भी । इस फ़ोरम के सदस्य उनके साथ विशेष शालीनता बरतें , यहाँ पर भी और यहाँ से हटकर भी । औरत का सम्मान करना उसका अधिकार भी है और हमारी परंपरा भी । जैसे आप अपने परिवार में रहते हैं ऐसे ही आप यहाँ रहें और कहें हर वह बात जिसे आप सत्य और कल्याणकारी समझते हैं सबके लिए ।
आइये हम सब मिलकर हिंदी का सम्मान बढ़ाएं.
इस सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी चिट्ठा जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएं