पूर्वोत्तर के घोटालों से गूंजेगा संसद का बजट सत्र
गुवाहाटी, (ईएमएस)। इस बार संसद का बजट सत्र असम और पूर्वोत्तर के
घोटालों से गुंज उठेगा। भारतीय जनता पार्टी ने असम से राज्यसभा सदस्य
मनमोहन सिंह की सरकार को असम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए
घोटालों को लेकर को घेरने की रणनीति तैयार की है।
पार्टी के सचिव किरीट सोमेैया ने बताया कि उनकी पार्टी चाहेगी कि
सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए घोटालों पर बहस करे। उन्होंने कहा
कि अरुणाचल की पनबिजली परियोजना से लेकर असम के एनसी हिल्स और
पीडीएस सहित कोई ५० परियोजनाओं की चार लाख ६३ हजार करोड रुपए
यहां के पांच राज्यों की सरकारों ने बंदरबांट किया है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में चल रही केन्द्रीय योजनाओं में हो रहे घोटालों
की विस्तृत रिपोर्ट संवाददाताओं के सामने रखते हुए भाजपा नेता ने कहा
कि संसद में नेता प्रतिपक्ष तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने उन्हें
भरोसा दिलाया है कि वे बजट सत्र में इस रिपोर्ट को संसद के सामने रख
कर इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग सरकार से करेगें।
इससे पहले भाजपा सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा
में पहुंचे हैं और इस नाते उनका ज्यादा दायित्व बनता है कि वे प्रदेश की
जनता के विकास के लिए आई राशि को लूटने वालों का पर्दाफाश करने
के लिए विशेष जांच करवाएं। उन्होंने सर्चोच्चय न्यायालय से मांग की है
कि वे स्वतः संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए घोटालों की
जांच के लिए एक विशेष कोर्ट का गठन करे।इससे पहले भाजपा सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा
में पहुंचे हैं और इस नाते उनका ज्यादा दायित्व बनता है कि वे प्रदेश की
जनता के विकास के लिए आई राशि को लूटने वालों का पर्दाफाश करने
के लिए विशेष जांच करवाएं। उन्होंने सर्चोच्चय न्यायालय से मांग की है
कि वे स्वतः संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए घोटालों की
जांच के लिए एक विशेष कोर्ट का गठन करे।
भाजपा सचिव ने प्रदेश में पीडीएस तथा मनरेगा का सारा धन कांग्रेसी नेताओं
के हाथों में जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडीएस का आनाज
उठाने एफसीआई के गोदामों में से उठाने का ठेका कांग्रेस के
नेताओं के परिजनों के नाम पर है और पीडीएस का सारा आनाज गरीबों
के घर न जा कर बाजारों में पहुंच रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि एनसी हिल्स के घोटाले में फंसे आरएच
खान के घर की दिवारों से रुपए निकलने के बावजूद उस घटना की जांच
क्यों नहीं की जा रही है और इस घोटाले में फंसे सात नेताओं पर
कार्रवाई क्यों नहीं कि गई। सोमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री और यूपीए
अध्यक्ष भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करते हैं तो सबसे पहले उन्हें यहां
होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उन सातो मंत्रियों को टिकट देने से
रोकना चाहिए। पूर्वोत्तर के घोटालों से
भाजपा नेता ने पूर्वोत्तर के घोटालों को लेकर सुप्रिम कोर्ट का
दरवाजा शीघ्र खटखटाने की बात कहते हुए कहा कि इससे पहले पूरी
रिपोर्ट राष्ट्रपति और अन्य विभिन्न एजेंसियों को सोंपी जाएगी।
मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में चल
रही योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति
का गटन किया था। जिसमें किरीट सोमैया के साथ पार्टी की उपाध्यक्ष तथा
गुवाहाटी की सांसद के साथ अरुणाचल के पूर्व सांसद तापिर गाव शामिल थे।
नीरजझा/ १४ फरवरी/२०११
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें