रविवार, 25 मार्च 2012

बिहार का पर्यटन विभाग कर रहा पर्यटन मंत्री के गृह जिले की अनदेखी

नीरजझा
बिहार का पर्यटन विभाग कर रहा पर्यटन मंत्री के गृह जिले की अनदेखी
गुवाहाटी में आयोजित पर्यटन विभाग के रोड शो से जानकी जन्मभूमि नदारत
गुवाहाटी, २६ मार्च। बिहार सरकार का पर्यटन विभाग पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू के गृह जिला सीतमाढ़ी की अनदेखी कर रहा है। जनक पुत्र नरक की नगरी में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आज से शुरू हुए दो दिवसीय रोड शो में जनक पुत्री सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी बिहार पर्यटन के मानिचत्र में नही दिखा। यानि यहां के ब्रापुत्रा अशोक होटल में लगाए गए झाकिंयों में जनक जननी जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी को दिखाने की जरूरत नहीं समझी गई। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बिहार के तमाम ऐतिहासिक स्थलों की झांकियां लगाई लेकिन उसमें सीतमाढ़ी का जानकी मंदिर या फिर पुनौराधाम का कोई जिक्र नहीं था। मुश्किल से डेढ़ दर्जन अतिथियों और इव्‌का -दुक्का मीडिया घरानों के पत्रकारों के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानकी स्थल जो सदियों से धार्मिक पर्यटन स्थल का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है, से संबंधित कोई झांकी आदि न देख कर जब बिहार पर्यटन के सूचना अधिकारी रंजन कुमार से यह पूछा गया कि बिहार के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू के गृह जिले में स्थित जानकी जन्म स्थली से संबधित कोई झांकी आदि नहीं लगा है तो उनका जबाव था- आपको दिखा नहीं होगा, कहीं न कहीं तो जरूरे लगा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें