सोमवार, 4 अप्रैल 2011

कांग्रेस ही है धर्मनिरपेक्ष-महेश भट्ट

महेश भट्ट ने की लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील
कांग्रेस ही है धर्मनिरपेक्ष-महेश भट्ट
गुवाहाटी,03 अप्रैल। जानेमाने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने आज राज्य के लोगों से सत्ताधारी दल कांग्रेस को बार फिर से मौका देने की अपील की। कल होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से एक दिन पहले आज यहां पहुंचे महेश भट्ट ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों वाली कांग्रेस पार्टी का मुख्य आदर्श धर्मनरपेक्षता है और प्रदेश के लोगों को इस पार्टी को वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता को दरकिनार नहीं किया जा सकता और पार्टी के इस विशेष गुण ने उन्हें यहां आकर लोगों से अपील करने की प्रेरणा मिली है।
आज यहां गुवाहाटी प्रेस क्लब में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से जुड़े मिल्लत बेदारी मुहिम कमिटी के बैनर तले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में महेश भट्ट ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में अपील करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सच्चर आयोग का गठन किया था और इसका तोहफा लोगों को वोट देकर चुकाना चाहिए। जब उन्हें यह याद दिलाया गया कि सच्चर आयोग की सिपारिशें अभी लागू नहीं हुई हैं तो महेश भट्ट ने कहा कि कुछ तकनीकी कमियां रहीं होंगी लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि गरीबों और वंचितों की बेहतरी के लिए ही सच्चर आयोग का गठन किया गया था और निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इसे लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर दल में कुछ खामियां रहती हैं लेकिन यह सत्य है कि कांग्रेस पार्टी का ध्यान सभी वर्ग के लोगों पर रहता है। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लीम मूवमेंट मैगजिन के संपादक और कारवांने बेदारी के संयोजक जसीम मुहम्मद ने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शफिकुल हक अल्पसंख्यक आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है और खासकर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य व केन्द्र की सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने राज्य के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए 15 सूत्रीय विकास योजनाएं बनाई जिसका लाभ 11 जिलों के लोगों को मिल रहा है।

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए तैयार हुए भाजपा के रणबांकुरे

गुवाहाटी, 4 अप्रैल। प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही भाजपा ने दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार अभियान के मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता तथा सांसद शाहनवाज हुसैन मंगलवार से दुबारा प्रचार अभियान में कूदने जा रहें हैं। वहीं फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती स्मृति ईरानी और शत्रुघ्न सिंहा भी कल से मतदाताओं को लुभाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में निकलने जा रहें हैं। वहीं 6 अप्रैल से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनावी प्रचार अभिायन का मोर्चा संभालेंगे। उसके बाद बारी है पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी तथा फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी की। वरुण 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक करीब आधे दर्जन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम फिलहाल होजाई, रंगिया और दिसपुर में तय किया है।
पार्टी नेताओं ने बताया कि दूसरा चरण का चुनाव पार्टी के लिए ज्यादा चुनौतियों से भरा है, जिसे देखते हुए लगभग सभी बड़े नेताओं का चुनावी कार्यक्रम बनाया गया है। उनका कहना था कि दूसरे चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी,गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुषमा स्वराज,अरुण जेटली, नवजोत सिंह सिद्धू सहित तमाम बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि चुंकि कांग्रेस राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रचार के लिए बुला रहा है,जिसे देखते हुए उनकी पार्टी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को चुनावी प्रचार के लिए बुलाया है।
इधर पार्टी के तीन स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा, स्मृति ईरानी तथा शाहनवाज हुसैन गुवाहाटी पहुंच गए हैं। स्मृति कल से लामडिंग,होजाई,धुबड़ी और पलाशबाड़ी में चुनावी सभा करेंगे, जबकि शाहनवाज रूपोहीहाट, लाहोरीघाट तथा एआईयूडीएफ के गढ़ माने जा रहे यमुनामुख में अल्पसंख्यक मतदाताओं को कमल फूल के प्रति आकर्षित करेंगे।